रेलवे सेक्टर में काम कर रही प्राइवेट कंपनियों के लिए रेल मंत्रालय खास फंड बनाने जा रहा है। सीएनबीसी-आवाज़ में आई खबर के अनुसार रेल मंत्रालय ने इसे रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर डवलेपमेंट फंड का नाम दिया है। रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर डवलेपमेंट फंड 35 हजार करोड़ रुपये का होगा जिसके लिए रेलवे फंड मैनेजर नियुक्त करेगा। इस फंड के जरिए मार्केट से पैसा जुटाकर रेल इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च किया जाएगा।
प्राइवेट, सरकारी और राज्य सरकारों के एसपीवी इस फंड से पैसा ले सकेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस प्रस्ताव को अगले 2 हफ्तों में कैबिनेट से मंजूरी मिल जाएगी। रेलवे लाइनों की डबलिंग, इलेक्ट्रिफिकेशन, स्टेशन रीडेवलपमेंट और पोर्ट कनेक्टिवटी के लिए इस फंड का इस्तेमाल किया जा सकेगा।