रेलवे द्वारा यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं देने की तैयारी की जा रही है। जानकारी अनुसार पूरे भारतवर्ष के लगभग 400 रेलवे स्टेशनों को इस प्रोजेक्ट के लिए चुना गया है। जिसमें कैंट रेलवे स्टेशन का नाम भी शामिल है। इसके लिए प्राइवेट कंपनियों से बात की जा रही है। कंपनियों को स्टेशन परिसर के अंदर ही जगह उपलब्ध करवाई जाएगी, लेकिन यह सब रेलवे की देखरेख में ही होगा।
रेल यात्रियों की सुविधाओं में बढ़ोतरी के लिए लगातार बदलाव प्रयास किए जा रहे हैं। एयरपोर्ट की तर्ज पर यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी करते हुए अब रेलवे स्टेशन परिसर में शॉपिंग कंप्लैक्स, करंसी कनवर्टर, बुक स्टाल, पीसीओ, फैक्स, दवाइयां, बजट होटल अन्य आधुनिक सुविधाएं देने की तैयारी की जा रही है। यात्री को एक छत के नीचे ही सारा सामान आसानी से उपलब्ध हो सके। रेलवे द्वारा इस कार्य के लिए कई कंपनियों के साथ-साथ राज्य सरकारों से भी विचार-विमर्श किया जा रहा है। रेलवे की खाली पड़ी जमीन को कमर्शियल इस्तेमाल के लिए दिया जाएगा और इससे जो राजस्व प्राप्त होगा उससे ही सारी सुविधाओं पर खर्चा किया जाएगा। रेलवे ने बाकायदा इसके लिए प्लान तैयार किया है कि स्टेशन परिसर में खाली जमीन को लीज पर दिया जाएगा। रेलवे बोर्ड का यह आंतरिक मामला है। हालांकि बजट सत्र में यात्री सुविधाओं की बढ़ौतरी बारे बताया गया था और इस दिशा में जोरों-शोरों से कार्य भी किया जा रहा है। इस बारे अभी कुछ नहीं कहा जा सकता।

 

Leave a Reply