रेलवे इंस्टीटूयूट निशातपुरा A टीम रही विजेता

0
162

सी डब्लू एम ट्रॉफी

सी आर डब्लू एस निशातपुरा भोपाल ग्राउंड में खेली जा रही सी डब्लू एम ट्रॉफी की विजेता रेलवे इंस्टीटूयूट निशातपुरा A टीम रही। 10 से 23 फरवरी तक संपन्न हुई इस ट्राफी में 13 टीमो ने भाग लिया। उपविजेता रेलवे इंस्टीटूयूट निशातपुरा B टीम रही। समापन समारोह में वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के महामंत्री अशोक शर्मा, मुख्य कारखाना प्रबंधक नीरज कुमार, सी आर डब्लू एस शाखा के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल व सचिव वीरेश तिवारी द्वारा विजेता टीम को 5100 रुपये के पुरुस्कार के साथ ट्राफी प्रदान की गई।

Leave a Reply