कोहरे के चलते भारतीय रेलवे ने 1 दिसंबर से कई ट्रेनों का रूट बदल दिया है. वहीं, कई ट्रेनों को कैंसल कर दिया है. 1 दिसंबर के बाद भारतीय रेलवे से सफर करने की तैयारी कर रहे हैं, तो ये जरूर चेक कर लें कि कौन सी ट्रेन कैंसल हुई है और किसका रूट बदल गया है. भारतीय रेलवे ने 23 से भी ज्यादा ट्र्रेनों को रद्द कर दिया गया है. ये ट्रेनें 1 दिसंबर से लेकर 13 फरवरी, 2018 तक रद्द रहेंगी. कोहरे की वजह से इन ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है. इसमें 12179 इंटरसिटी, 13257 जनसाधारण, 14005 लिच्छवी, 14207 पद्मावत, 14211 इंटरसिटी, ट्रेन नंबर 14217 ऊंचाहार, ट्रेन नंबर 14221 एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 14235 एक्सप्रेस समेत अन्य शामिल हैं.
कोहरे की वजह से घट जाती है ट्रेन की रफ्तार
जब भी घना कोहरा छाता है, तो दृश्यता काफी कम हो जाती है. इसकी वजह से ड्राइवर रफ्तार घटाकर 15 किलोमीटर प्रति घंटा तक ले आते हैं. इससे ट्रेनें 2 घंटे से लेकर 22 घंटों तक लेट हो जाती हैं. ऐसा नहीं है कि कोहरे की वजह से पहली बार ट्रेनें लेट हो रही हैं. यह हर साल का सिलस?िला है. हर साल कई ट्रेनें घने कोहरे की वजह से लेट हो जाती हैं, लेकिन उसके बाद भी रेलवे की तरफ से कोई बड़ा कदम इससे निपटने के लिए अभी तक नहीं उठाया गया है.