अमृतसर, एसी कोच में चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए अब रेलवे विभाग द्वारा नए बनाए जा रहे एसी कोचों में सीसीटीवी कैमरों का जाल बिछाया जा रहा है। इसके अलावा रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा यकीनी बनाने के लिए सीसीटीवी कैमरों के जाल बिछाने के अलावा डॉग स्क्वायड टीमें भी गठित की जा रही हैं। रेलवे सुरक्षा बल के नार्दन रेलवे के आइजी संजय किशोर अमृतसर रेलवे स्टेशन के सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लेने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि रेलवे प्रशासन द्वारा इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी सिस्टम के तहत पहले देश के बड़े रेलवे स्टेशनों में स्केनर, सीसीटीवी कैमरे व अन्य आधुनिक सुरक्षा यंत्र लगाने की योजना बनाई थी, पर यह योजना किसी कारण अभी तक शुरू न होने के कारण रेलवे विभाग ने सभी डिवीजनों को मेजर रेलवे स्टेशनों में सीसीटीवी कैमरे व डॉग स्क्वायड की सुविधा देने की रणनीति बनाने की कार्रवाई शुरू की है। डॉग स्क्वायड के लिए इंस्पेक्टर स्तर की कमेटी का गठन किया गया है, ताकि डॉग स्क्वायड संबंधी सही निर्णय लिया जा सके। इसके अलावा निर्भया फंड के जरिये भी रेलवे स्टेशनों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की प्रक्रिया पर काम किया जा रहा है। जिस पर छह माह तक काम पूरा हो जाएगा। एसी कोच में चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए रेलवे प्रशासन द्वारा नए बनाए जा रहे कोचों से सीसीटीवी कैमरे व मॉनिटर लगाने की व्यवस्था पर काम शुरू कर दिया है। शान-ए-पंजाब रेलगाड़ी में सीसीटीवी कैमरे का जाल बिछाने के बाद अन्य रेलगाडिय़ों में इस प्रक्रिया पर काम किया जा रहा है। रेलवे विभाग की सुरक्षा आरपीएफ के जवानों के कंधे पर होती है। इन जवानों के साथ आपसी तालमेल बढ़ाने के लिए अधिकारियों द्वारा संपर्क करके वार्तालाप किया जा रहा है, ताकि इस वार्तालाप के जरिये जवानों का हौसला बढ़ाया जाए। आइजी ने अमृतसर रेलवे स्टेशन के सुरक्षा प्रबंधों का भी निरीक्षण किया। अधिकारियों को सुरक्षा संबंधी दिशानिर्देश जारी किए। उन्होंने आरपीएफ स्टेशन परिसर में स्टाफ की सुविधा के लिए कंप्यूटर लगाने के भी दिशानिर्देश जारी किए। इस अवसर पर सहायक सुरक्षा कमिश्नर बीएन सूर्या, इंस्पेक्टर अरुण कुमार, गोङ्क्षबद, अमनदीप आदि मौजूद थे।
आइजी ने स्टेशन परिसर में बने टीआरपी रेलवे डिपो में कॉपर की तारों के चोरी होने वाली जगह का भी निरीक्षण किया। डिपो का बारीकी से निरीक्षण करने के बाद उन्होंने अधिकारियों को कई दिशानिर्देश जारी करके इसकी पूरी जांच करने की हिदायत की।