तो देना पड़ सकता है 50 रुपए ज्यादा
इंडियन रेलवे अपने ग्राहकों पर झटका देने की तैयार कर रहा है। अगर आप ट्रेन में आरामदायक सफर करने के लिए बर्थ बुकिंग करते समय ध्यान रखते हैं तो अब आपको ज्यादा पैसे देने पड़ सकते हैं। कमाई के नई तरीके ढूंढ रही रेलवे ने ट्रेन की लोवर बर्थ का चार्ज बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया। रेलवे ने लोवर बर्थ की बुकिंग पर 50 रुपये की वृद्धि करने की सिफारिश की है। बता दें कि ट्रेनों में लोवर बर्थ की भारी डिमांड रहती है। ऐसे में रेलवे इन सीटों पर चार्ज को बढ़ाकर मुनाफा कमाने की योजना बना रहा है।
जी बिजनेस चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक जिस तरह फ्लाइट में विंडो सीट डिमांड ज्यादा रहती है इसलिए रेलवे अब ट्रेनों में यह प्रयोग करना चाहता है। अगर रेलवे का यह प्रस्ताव मंजूर हो गया तो लोवर बर्थ के लिए आपको ज्यादा पैसे चुकाने पड़ सकते हैं। वर्तमान में रेल यात्री इंडियन रेलवे की वेबसाइट (irctc.co.in) पर जाकर सीधे टिकट की बुकिंग करते हैं और इस दौरान सीट चुनने पर आपको कोई भी अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होता है। एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे टिकट बुकिंग करते समय सीट सेलेक्शन का विकल्प देता है। इस दौरान देखा गया है कि लोवर बर्थ की डिमांड ज्यादा रहती है। इसे देखते हुए यह सिफारिश की गई।