मध्य रेल के चार स्टेशन होंगें डिजीटल

0
28

मुंबई, मध्य रेल के चार स्टेशनों पर लेनदेन डिजीटल किया जाने वाला है. इस योजना के अंतर्गत सीएसटी, दादर, ठाणे कल्याण आदि स्टेशनों को जून माह तक डिजीटल कर दिया जायेगा. इन स्टेशनों पर टिकट बुकिंग और टी स्टाल आदि पर लें दें नकद रहित कराने के लिए मशीनों का वितरण किया जा रहा है. इस काम को पूरा होने में एक माह लग सकता है.

Leave a Reply