लोको व यातायात शाखा द्वारा मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय के समक्ष किया जोरदार प्रदर्शन

0
47

वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ कोटा मण्डल की लोको एवं यातायात शाखा द्वारा रनिंग  कर्मचारियों के विभिन्न ज्वलंत मुद्दो पर रेल प्रशासन द्वारा मनमानी करने एवं नियमों के विरूद्ध रनिंग कर्मचारियों की बुकिंग करने तथा मनमाने ढंग से डबल क्रेक गाडियां चलवाने के विरोध मे वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ के बेनर तले मण्डल कार्यालय के समक्ष धरन देकर जोरदार प्रदर्शन किया गया।

डब्ल्यूसीआरएमएस कोटा मण्डल के मण्डल सचिव एस.डी.धाकड बताया कि दिनांक 08.05.2017 को संघ द्वारा रनिंग कर्मचारियों की 14 सूत्री मांगों का निराकरण करने हेतु मण्डल रेल प्रबंधक कोटा को ज्ञापन दिया गया था साथ ही यह भी सूचित किया कि यदि प्रशासन द्वारा रनिंग कर्मचारियों की इन जायज मांगों का शीघ्र निराकरण नही किया गया तो दिनांक 15.05.2017 को मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय कोटा के समक्ष धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा । रनिंग कर्मचारियों की इन 14 सूत्री मांगों पर प्रशासन द्वारा कोई सकारात्मक रवैया नही अपनाया गया, उसी का परिणाम है कि कर्मचारियों द्वारा धरने के माध्यम से रेल प्रबंधक की आंखें खोलने का काम किया है।

धरना प्रदर्शन के दौरान मण्डल अध्यक्ष एस डी धाकड ने अपने उदबोधन में बताया कि रेलवे बोर्ड द्वारा जारी पत्र संख्या ई/(एलएल)/2016/ एचपीसी/1 दिनांक 28.11.2016 आरबीई 143/2016 के द्वारा रनिंग कर्मचारियों से 9/11 घण्टे की ड्यूटी रोस्टर लागू हा किन्तु कर्मचारियों से मनमाने घण्टे कार्य लिया जा रहा है, डबल क्रेक गाडियों पर कर्मचारियों से कार्य घण्टों से अधिक कार्य लिया जा रहा है, जिसे बन्द करने के आदेश मण्डल रेल प्रबंधक कोटा द्वारा दे दिये गये है, अब कर्मचारियों द्वारा अपनी इच्छा से डबल क्रेक गाडियों को चलवाया जायेगा तथा डबल क्रेक गाडियों में कार्य करने पर वापस मुख्यालय लाया जाना सुनिश्चित किया जायेगा । अन्य मांगों में एसआरडी कॉल तुरन्त बंद किया जाय, दिशा सहित सही गाड़ी का कॉल मिले, कोटा मुख्यालय के क्रू लिंको में अनावश्यक फेर बदल बंद हो तथा सभी को नियमानुसार चलाया जाये – स्टेपिंग अप मुद्दो का निस्तारण शीघ्र किया जावे, आउट आफ हैडक्वार्टर क्रू गार्ड को 12 घण्टे से अधिक रनिंग रूम में नही रोका जाए, एक बार फोन नही लगने या नहीं उठाने पर कर्मचारी को अनुपस्थिति मे प्रदर्शित करना बंद हो, डबल क्रेक नही चलाई जाए तथा सभी खण्डो की एलआरडी सुनिश्चित की जाये, सीटीसीसी कार्यालय कोटा मे हो रही अनियमितताओं को तुरन्त रोका जाये, हैं. यह व्यवस्था अन्य लोको पायलेटों को भी दी जावें, गुना रनिंग रूम में आरएचक्यू आने वाले क्रू गार्ड को रनिंग रूम सुविधा दी जावें, गाडियों का पुटबैक होना, मेम्बर ट्रेक्शन के आदेशों की अनुपालना, होली डे गाडियों को क्रू लिंक में मिलाना आदि मांगों को सम्मिलित किया गया है।

इस अवसर पर सभा को सम्बोधित करते हुए सयुक्त महासचिव अब्दुल खालिक ने भी सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रशासन की रनिंग स्टाफ के विरूद्व की जा रही दमन विरोधी नितियों के खिलाफ संघ हमेशा खड़ा रहेगा तथा कर्मचारियों को भी संघ के साथ मिलकर एकजूट होकर अपनी समस्या को अवगत करते रहना होगा ।

इस अवसर पर सभा को सम्बोधित करते हुए वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ के जोनल कार्यकारी अध्यक्ष सी एम उपाध्याय ने भी सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रशासन की लोको व रनिंग शाखा के कर्मचारियों पर सौपे जा रहे तुगलकी फरमान ठीक नही इनके खिलाफ मण्डल रेल प्रबन्धक महोदया द्वारा संघ को आश्वासन दिया है।

धरना प्रदर्शन में लोको शाखा के अध्यक्ष बिजेन्द्र कुमार, सचिव चेतन शर्मा, एस एन सिंह, निजामुद्दीन, अशोक सैनी, राजेन्द्र सिल्ला, प्रेमशंकर सैनी, मुकेश मीणा, अमरनाथ पाण्डेय, अरविन्द सिंह, शशिभूषण शर्मा, मनोज नवल, संदीप वर्मा, संतोष दास, ललित बैरवा, मोहम्मद शफी, मट्टूलाल, सहित कई संघ पदाधिकारियों एवं सैकडों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply