दि.15/6/2017 को सुबह सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के प्रतिनिधी श्री सुनिल बेंडाले, सहायक महामंत्री, श्री प्रताप पाटील, श्री काळबैले, श्री हरिभाऊं पाटील, श्री शांताराम गांगुर्ड, मंडल संघटक मुंबई विभाग शाखा के श्री जयराम, श्री पानसरे, श्री विनोद श्री संतोष कुमार, श्री सुरेश जगताप, इन्होनें कसारा युनिट नं.10 को एक गॅग हट खुलवा दिया, जो बरसों से गैगमनों के लिए बनाया गया था मगर प्रशासन कुछ ना कुछ बहाना बनाकर, जैसे रनिग रूम को देना है, कभी पीडब्ल्यूआई ऑफिस को देना है।