सुलतानपुर रेलवे स्टेशन से बस 50 कदम की दूरी पर एक कैदी हिमगिरी सुपरफास्ट ट्रेन से चेन पुलिंग कर भाग निकला। तीन सिपाहियों के सुरक्षा घेरे को तोडक़र भागने वाला कैदी लूट व गैंगस्टर जैसे मामलों में बंद था। उसे सिपाही शाहजहांपुर से जौनपुर पेशी पर लेकर जा रहे थे। वहीं, इस घटना के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने जीआरपी को मुकदमा लिखने के निर्देश दिए। वहीं, अधिकारियों के निर्देश पर तीनों सिपाहियों को निलंबित भी कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार शाहजहांपुर जेल में बंद कैदी वीरेंद्र को तीन सिपाही नृतपाल सिंह, नरेंद्र सिंह व गिरीश दिवाकर हिमगिरि सुपरफास्ट से जौनपुर की कोर्ट में पेशी पर लेकर जा रहे थे। ट्रेन जब सुलतानपुर रेलवे स्टेशन से 50 कदम की दूरी पर स्थित पुलिस लाइन रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंची, तब टॉयलेट कर लौटा कैदी वीरेंद्र चेन पुलिंग कर पुलिस को चकमा देकर ट्रेन से कूद कर फरार हो गया। इसके बाद जैसे ही ट्रेन सुलतानपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंची, सिपाहियों ने घटना की जानकारी जीआरपी को दी। इस पर पुलिस के आला अधिकारी और नगर कोतवाली की टीम स्टेशन पहुंची। उधर जीआरपी इंचार्ज एसबी यादव ने बताया कि सिपाहियों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं, इस मामले में सिपाहियों की मिलीभगत की भी आशंका है। जीआरपी इंचार्ज ने बताया कि सिपाहियों ने बयान दिया है कि कैदी के चेन पुलिंग करने के बाद ट्रेन 10 मिनट खड़ी रही। उनका कहना है कि अगर 1 मिनट भी चेन पुलिंग के बाद ट्रेन रुकती है तो स्टेशन से उन्हें मेमो के जरिए सूचना मिलती है, लेकिन इस घटना में उन्हें ऐसी कोई सूचना नहीं मिली। साथ ही उन्होंने बताया कि तीनों सिपाहियों ने टिकट भी नहीं ले रखा था।

Leave a Reply