भदोही, पूर्वोत्तर रेलवे के ज्ञानपुर रोड स्टेशन पर बुधवार को छेडख़ानी और मारपीट की शिकार हुई महिलाएं काफी सहमी हैं। 8 जून को जिला अस्पताल में अपने संग हुई हैवानियत बयां करते दोनों बिलख पड़ीं थी। कहा, कि दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
उधर, बुधवार देर शाम पीडि़ता के होश में आने के बाद रात में रेलवे पुलिस के अधिकारी ने उनका बयान लिया। राजस्थान के अलवर जिले के सदर थाना क्षेत्र का एक युवक बुधवार को अपनी पत्नी और बहन संग विंध्याचल से दर्शन के बाद ट्रेन पकडऩे के लिए ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन आया था। वहां दो मनबढ़ युवकों ने उसकी बहन से छेडख़ानी की। विरोध करने पर दोनों महिलाओं को इतना पीटा कि उसकी पत्नी बेहोश हो गई, जबकि बहन का सिर फट गया। बाद में गोपीगंज पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल ज्ञानपुर में भर्ती कराया।
7 जून की देर शाम महिला को होश आ गया। बृहस्पतिवार को अमर उजाला से बातचीत में उसने बताया कि मनबढ़ युवक उन पर ऐसे टूट पड़े जैसे उन्हें किसी का डर ही नहीं हो। आसपास मौजूद लोगों का भी मदद के लिए आगे न आना अचंभित कर गया।
पीडि़ता ने बताया कि रात में रेलवे पुलिस के अधिकारी पूछताछ करने के लिए आए थे। पीडि़त महिलाओं ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
गोपीगंज के ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन पर बुधवार को दोपहर राजस्थान के अलवर की महिलाओं संग छेडख़ानी की यह कोई पहली घटना नहीं है। गुरुवार को जिला अस्पताल आए जीआरपी के जवानों ने बताया कि स्टेशन के समीप एक गांव में करीब 20 से 30 की संख्या में मनबढ़ और बदमाश किस्म के युवक हैं।
जो स्टेशन पर आए दिन मारपीट, छिनैती की घटनाओं को अंजाम देते हैं। यही नहीं स्टेशन के समीप गंदगी भी करते हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई की बात होती है तो बड़ी संख्या में लोग टूट पड़ते हैं। ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन पर राजस्थान की महिलाओं के साथ छेडख़ानी और मारपीट के मामले में प्लेटफॉर्म पर तमाशबीन बने रहे जीआरपी के सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। मामले की जांच सीओ वाराणसी जीआरपी कर रहे हैं।
पीडि़ता के पति की तहरीर पर जीआरपी ने दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश तेज कर दी है। गुरुवार को रेलवे स्टेशन के समीप के झम्मनपुर गांव में आरपीएफ के जवानों ने तीन बार छापेमारी की पर कोई आरोपी हाथ नहीं लगा।
दिनदहाड़े दो महिलाओं की इज्जत पर हाथ डालने और बेरहमी से मारपीट कर उन्हें लहूलुहान करने की घटना सामने आने के बाद खड़बड़ाए रेलवे प्रशासन ने गुरुवार को तेजी दिखाई। आरपीएफ इंस्पेक्टर घनश्याम और जीआरपी चौकी प्रभारी सुदेश कुमार सिंह ने जिला अस्पताल में पीडि़त महिलाओं का बयान लेने के बाद घटनास्थल का निरीक्षण किया।
इसके बाद स्टेशन के समीप स्थित झम्मनपुर गांव में फोर्स के साथ दबिश दी। हालांकि कोई आरोपी हाथ नहीं लगा। इस पर पुलिस ने चेतावनी दी कि अगर 12 घंटे के अंदर आरोपी हाजिर न हुए तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस के मुताबिक आरोपियों को चिह्नित कर लिया गया है। जीआरपी चौकी प्रभारी के मुताबिक दोनों के खिलाफ माधोसिंह जीआरपी चौकी में छेडख़ानी और छिनैती का मामला दर्ज किया गया है।