रेलवे स्टेशन कपूरथला कई समस्याओं से घिरा हुआ है। कई अधिकारी आए और चले गए। सभी अधिकारियों ने स्टेशन की कायाकल्प करने को ‘मुंगेरी लाल के हसीन सपने ही दिखाए। इस समय यात्रियों के लिए सबसे बड़ी परेशानी प्लेटफार्म नं.1 से 2 पर जाने में आ रही है, क्योंकि रेलवे विभाग ने कपूरथला स्टेशन पर प्लेटफार्म नं.2 तो बना दिया है लेकिन प्लेटफार्म नं.1 से 2 पर जाने के लिए फुटओवरब्रिज नहीं बनाया। जिस कारण यात्रियों को अपनी जान जोखिम में डाल कर रेल लाइन क्रास करते हुए जाना पड़ता है। 2009 में नार्थ रेलवे के तत्कालीन जीएम ने कपूरथला रेलवे स्टेशन का दौरा कर बच्चों के खेलने के बनाए गए बाल उद्यान पार्क का उद्घाटन किया था। उस समय उन्होंने आश्वासन दिया था कि जल्द ही स्टेशन पर फुटओवरब्रिज बनाया जाएगा। लेकिन 8 वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बाद भी अभी तक फुटओवरब्रिज नहीं बनाया गया। तब से यह फुटओवरब्रिज अधिकारियों की फाइलों का श्रृंगार बना हुआ है। 2009 में नार्थ रेलवे के तत्कालीन जीएम विवेक सहाय ने जून 2009 में कपूरथला रेलवे स्टेशन का दौरा किया था। उस समय उन्होंने यात्रियों को यह भी आश्वासन दिया था कि जल्द ही प्लेटफार्म नं.1 से 2 पर जाने के लिए फुटओवरब्रिज बनाया जाएगा। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नं. 1 में शेड, दूसरा शेड से महरुम दिखाई देता हुआ। (दाएं) रेलवे स्टेशन पर बिना फुटओवरब्रिज के दिखाई दे रहा प्लेटफार्म नं. 1 और 2
साल 2007 में बनाया गया था प्लेटफार्म नं. 2 : फिरोजपुर रेलवे डिवीजन ने यात्रियों की मुश्किलों को देखते हुए 2007 में प्लेटफार्म नं.2 का निर्माण करवाया। ताकि यात्रियों मुश्किलों का सामना न करना पड़े। कपूरथला रेलवे स्टेशन पर फुटओवरब्रिज एक सपना बनकर रह गया है। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि जब ट्रैक के दूसरी और प्लेटफार्म का निर्माण किया जाता है, तो साथ ही फुटओवरब्रिज बनाना भी अनिवार्य हैं। लेकिन कपूरथला रेलवे स्टेशन पर ऐसा कुछ भी नहीं है। लोगों को प्लेटफार्म नंबर-2 पर जाने के लिए और ट्रैक पार करने के लिए इन रेल लाइनों का सहारा लेना पड़ता है।
काम अंडर प्रोसेस है : स्टेशन अधीक्षक : रेलवे स्टेशन के अधीक्षक राकेश कुमार ने कहा कि यह काम अंडर प्रोसैस है। इतने वर्षों बाद भी फुटओवरब्रिज क्यों नहीं बना यह तो रेलवे के जीएम व डीआरएम ही बता सकते है। लेकिन कई बार यात्रियों की सहूलत के लिए अधिकारियों को फुटओवरब्रिज व प्लेटफार्म नं.2 पर शैड बनाने की मांग की गई है।