दोस्त बनाता रहा वीडियो और 24 सेकंड में ऐसे मौत में बदल गई जिंदगी

मुम्बई चलती लोकल ट्रेन में जानलेवा स्टंट का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा। फिर एक बार ट्रेन के गेट पर स्टंट कर रहे युवक की दर्दनाक मौत का वीडियो सामने आया है। यह वीडियो स्टंट करने वाले शख्स के पास बैठे दोस्त ने बनाया है।

सोशल मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक, यह घटना वेस्टर्न रेलवे पर मरीन लाइन्स और चरनी रोड स्टेशन के बीच की है।इसमें लाल रंग की जैकेट पहने एक 15-16 साल का युवक ट्रेन के गेट पर झूलता और स्टंट करता नजर आ रहा है। उसके कानों में हेडफोन लगे हैं। वह बारबार गेट पर लगे पोल से लटक कर बाहर की ओर झुकते हुए स्टंट करता है, तभी उसकी बॉडी का एक हिस्सा इलेक्ट्रिक पोल से टकरा जाता है।इसके बाद उसका हाथ गेट से छूट जाता है और वह पटरियों पर गिर पड़ता है। गिरने से शख्स की मौत हो गई है।तकरीबन 24 सेकंड के इस वीडियो को स्टंट करने वाले युवक के पास बैठे उसके दोस्त ने मोबाइल फोन से तैयार किया है।युवक के गिरते ही उसके उसका दोस्त उसका नाम बुलाता है और वीडियो बंद हो जाता है।

रेलवे जीआरपी अब इस वीडियो के सहारे युवक को खोज रही है। जीआरपी ने फिलहाल इस घटना की पुष्टि नहीं की है।अभी तक ट्रेन से गिरे लड़के की पहचान भी नहीं हो सकी है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक यह वीडियो असली है।वायरल हुए इस वीडियो की सच्चाई जानने के जीआरपी ने वेस्टर्न रेल रूट के सभी स्टेशनों पर इसे भेज दिया है।

Leave a Reply