ट्रैन में बच्चे साथ लेकर चढ़ती थी ओर देती थी चोरी की घटना को अंजाम
ट्रेनों में महिला चोर गिरोह सक्रिय है। गिरोह की महिलाएं बच्चों को लेकर ट्रेनों में बैठती है ताकि कोई शक न कर सके और मौका मिलते ही चोरी की घटना को अंजाम देती हैं। जीआरपी पुलिस ने 25 अप्रैल को चोरी की घटना को अंजाम देने वाली चार महिलाओं को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सभी आरोपी कापरखेड़ा नागपुर की रहने वाली है। पुलिस ने आरोपियों को चोरी की रकम के साथ गिरफ्तार कर धारा 379, 34 आईपीसी की धारा के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में प्रस्तुत किया है।
जीआरपी पुलिस के अनुसार प्रार्थी महिला सीमा गंजीर पति लीकेश मंगलवार को इंटर सिटी एक्सप्रेस की जनरल बोगी में नागपुर से राजनांदगांव आ रही थी। इस दौरान राजनांदगांव स्टेशन पहुंचने के पहले चार महिलाएं ट्रेन में उसके पास खड़ी हुई थी और मौका मिलते ही उसके बैग से 2 हजार रुपए पार कर दी। स्टेशन में उतरने के बाद सीमा ने जीआरपी पुलिस को इसकी जानकारी दी।पुलिस ने प्रार्थी के बताए हुलिया अनुसार प्लेटफार्म की तलाशी ली। इस दौरान चारों महिलाएं स्टेशन में मिली। पूछताछ में महिलाओं ने चोरी की घटना को अंजाम देना कबूल किया। महिलाओं के पास से चोरी की रकम को अपने कब्जे में लिया और सभी को गिरफ्तार किया है। प्रार्थी सीमा का पति नागपुर में नौकरी करता है। वह अपने मायके बालोद जिला के देवरी के पास नाहदा आ रही थी।
पुलिस ने बताया कि चोरी करने वाली सभी महिलाएं कापरखेड़ा नागपुर की रहनी वाली हंै। जिसमें 45 वर्षीय छाया पति मनोज, 29 वर्षीय मीना मांग पति गोंविदा, 32 वर्षीय रीना मांग पति शिवा, 35 वर्षीय मिली मांग पति चंदू शामिल है। इसमें से मीना मांग एक तीन साल की बच्ची को साथ में रखी थी। जीआरपी थाना प्रभारी जीआर राजिया ने बताया कि इंटरसिटी ट्रेन में नागपुर से राजनांदगांव आ रही एक महिला यात्री के बैग से रुपए चोरी हुई थी। महिला की शिकायत पर स्टेशन में तलाशी के दौरान चोरी करने वाली चार महिला को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। महिलाओं ने चोरी करना कबूल किया व रकम बरामद की गई है।