इंटक के 70 वे स्थापना दिवस पर रेल मजदूर संघ कार्यालय में संगोष्ठी आयोजित

0
40

देष के मजदूरों का हितेषी, राष्ट्रीयता की भावना से ओतप्रोत एक मात्र मजदूर संगठन इंटक है जो देष को मिली आजादी के समय से ही निरन्तर मजदूरों के हितो की रक्षा तथा उद्योग की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता रहा है , उक्त उदगार वेसेरेमजदूर संघ के महामंत्री श्री अषोक शर्मा ने बुधवार को इंटक के 70 वे स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में रेल मजदूर संघ के मंडल कार्यालय में आयोजित संगोष्ठी में व्यक्त किये । श्री शर्मा ने बताया कि वर्तमान में मजदूर विरोधी केन्द्र सरकार से मजदूरों की लड़ाई के लिए इंटक हर स्तर पर संघर्षषील है । कार्यक्रम की अध्यक्षता   म.प्र. इंटक के महामंत्री श्री कृपाषंकर वर्मा जी ने की। संगोष्ठी में इंटक से संबद्ध जबलपुर के रेलवे, डाक, डिफेंस, बीएसएनएल, ट्रांसपोर्ट विभागो की यूनियनो के प्रतिनिधि ने हिस्सा लिया।

श्री जयमूर्ति, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, आईएनडीडब्ल्यूएफ, श्री टी.के. मंडलोई रोष्ट्रीय मंत्री, पोस्ट आफिस, श्री साकेत शुक्ला, बीएसएनएल, श्री आर.डी. कोरी ट्रांसपोट फेडरेशन , श्री शंकर  दयाल शर्मा, अध्यक्ष ट्रांसपोर्ट फेडरेशन।

श्री कृपाशंकर वर्मा ने कहा कि देश के मजदूरो की दयनीय स्थिति में सुधार के पवित्र उद्देश्य को लेकर इंटक की स्थापना 3 मर्ह 1947 को हुई थी । 70 साल के सफर में इंटक ने मजदूरो की दयनीय दषा सुधारने के साथ-साथ उनके हको को दिलवाने का काम किया। आगे भी उनके हर वाजिव मांग के लिए संकल्पित है। श्री कृपा शंकर वर्मा ने रेड्डी साहब का संदेष पढक़र  सुनाया। कार्यक्रम का संचालन संघ के मंडल सचिव श्री डी.पी. अग्रवाल तथा अभार कार्यकारी महामंत्री श्री सतीष कुमार ने व्यक्त किया। मंडल अध्यक्ष एस.एन. शुक्ला , कार्यक्रम के दौरान श्री एन.के. कोचर, विष्णु देव शाह, शेख फरीद , के.पी. नेमा, अशोक पीटर्स, ओ.पी. चैकसे, संतोश त्रिवेणी, जी.पी. नाथ, विष्णु दुबे, मनमोहन पांडे आदि सैकड़ो कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply