पथिक संवाददाता
मुंबई, घरेलू परेशानी से तंग जान देने के इरादे से रेलवे ट्रैक पर आई एक महिला को बुधवार को रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने बचा लिया. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को लगभग 6.30 बजे के आसपास आर.पी.एफ के सहायक पुलिस निरीक्षक नरेश कुमार और महिला हेड कांस्टेबल प्रिंयका माने प्लेटफार्म नं 1 पर गस्त के दौरान जोगेश्वरी (पूर्व) निवासी महिला शमाबानो दाउद शेख (35), को आत्महत्या करने के इरादे से ट्रैक पर चलते देखा तो उन्हें संदेह हुआ. बातचीत में उलझाकर उससे पूछताछ की तो बात सामने आई फिर उसे समझाकर आर.पी.एफ कार्यालय नालासोपारा में लाया गया. पूछताछ करने पर उसने घरेलू विवाद की जानकारी दी. महिला ने अपने भाई मोहम्मद जुबेर शैख़ का मोबाईल नंबर दिया. मोबाइल पर सम्पर्क करने पर उसके भाई को आर.पी.एफ. कार्यालय नालासोपारा बुलाया गया. आने पर उसने अपनी बहन को पहचाना औऱ बताया कि मेरी बहन को दिमागी तकलीफ है. यह पहले भी एक बार जा चुकी है. एएसआई नरेश कुमार ने आवश्यक जांच के बाद आर.पी.एफ इंचार्ज आर.के.राय के निर्देशानुसार उसके भाई मोहम्मद जुवैद शैख़ को लिखित पावती लेकर सौंप दिया और जीआरपी नालासोपारा को सूचित कर दिया