अंतराष्ट्रीय मजदूर दिवस के उपलक्ष्य में संघ द्वारा | विषाल रक्तदान शिविर संपन्न

0
39

केन्द्रीय चिकित्सालय में आयोजित शिविर में 92 यूनिट रक्तदान हुआ

रक्तदान से बढक़र कोई महादान नही होता। यदि हमारा रक्त किसी की जान बचा सकता है तो इससे बढ़ा पुण्य नही होता । उक्त उदï्गार संघ के महामंत्री श्री अशोक शर्मा  जी ने मजदूर दिवस के उपलक्ष्य में संघ द्वारा केन्द्रीय रेल चिकित्सालय के मीटिंग हाल में आयोजित विशाल रक्तदान शिविर के अवसर पर कही। रेल कर्मचारी तथा उसके परिवार जनों को विपत्ति के समय आवश्यक रक्त की पूर्ति के पवित्र उद्देश्य के साथ वे.से.रे.म.संघ  का रक्तदान शिविर का उदï्घाटन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री एस.डी. पाटीदार ने रक्त दान कर किया। शिविर मुख्य स्वास्थ्य निदेशक डॉ. सुदीप्त राहा, मेडिकल डायरेक्टर डॉ एस.के. राय के आथित्य में प्रारंभ हुआ। जिसमें दर्जनों रेल कर्मचारियों ने सुबह से ही लाईन लगाकर रजिस्ट्रेशन करवाकर रक्त दान किया।

शिविर में 92 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ उक्त शिविर अस्पताल प्रबंधन तथा एल्गिन अस्पताल प्रबंधन के सहयोग एवं संघ पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं की सक्रिय भूमिका से सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। संघ ने शिविर में रक्त दाताओं को प्रमाण पत्र तथा उपहार भेट किया। कार्यक्रम में सतीष कुमार काय. महासचिव, एस.एन.शुक्ला मंडल अध्यक्ष, डी.पी. अग्रवाल मंडल सचिव, सज्जन कुमार, जयराम सिंह, श्री शेख फरीद, श्रीमति सविता त्रिपाठी, श्री विष्णुदेव शाह, एस.के.श्रीवास्तव, संजय चैधरी, श्रीमति श्यामकला श्रीवास्तव, अफजल हाजमी,  श्री दीपक केसरी, श्री के.के. साहू, श्री एस.आर बाउरी, श्री संतोष त्रिवेणी, श्री मतोश कुमार, आर. ए.सिंह, श्री विजय दुबे, श्री जी पी.नाथ, श्री जयराम सिंह, श्री जी.पी.सिंह, श्री राकेश सिंह, श्री अवधेश तिवारी, माधूरी मिश्रा, रितु गोहिया, श्री शैलेन्द्र सिंह गौर, श्री ओ.पी. चैकसे, श्री अनिल कुमावत, श्री जीवन सिंह, श्री कपिल कुमार, श्री विनय कुमार, श्री स्वामि, श्री रफैल जेकव आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply