तेज आंधी-तूफान में हो सकता है हादसा
– 9 जून को हबीबगंज स्टेशन के रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट का भूमिपूजन करने वाले थे रेलमंत्री
– कार्यक्रम के लिए रेलवे ने स्टेशन के सेकंड एंट्री पर लगाया टेंट का स्ट्रक्चर अभी तक नहीं हटाया
– वाहनों की पार्किंग में दिक्कत, यात्रियों को भी आने-जाने में हो रही परेशानी
भोपाल, रेलमंत्री सुरेश प्रभु के कार्यक्रम को स्थगित हुए 20 दिन हो गए हैं, लेकिन रेलवे के अधिकारी कार्यक्रम स्थल पर लगे टेंट के स्ट्रक्चर को हटवाने का नाम नहीं ले रहे हैं। स्ट्रक्चर नहीं हटने से यात्रियों को वाहन पार्क करने में दिक्कतें आ रही है। इसी स्ट्रक्चर के नीचे से रोज हजारों यात्री गुजरते हैं, जिन्हें परेशान होना पड़ रहा है। बारिश और तेज आंधी-तूफान के दौरान कभी भी बड़ा हादसा भी हो सकता है।
दरअसल, 9 जून को रेलमंत्री सुरेश प्रभु हबीबगंज रेलवे स्टेशन के रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट का भूमिपूजन करने वाले थे। कार्यक्रम स्टेशन के सेकंड एंट्री गेट पर होना था, इसके लिए रेलवे ने करीब 3 लाख रुपए खर्च कर टेंट लगवाया था। इस बीच प्रदेश में किसान आंदोलन तेज हो गया। इसके चलते रेलमंत्री का कार्यक्रम 8 जून को स्थगित करना पड़ा। इसके बाद टेंट मालिक ने त्रिपाल, पंखे, कुर्सियां, केबिन और मुख्य मंच का सामान तो हटा लिया, लेकिन टेंट का स्ट्रक्चर अभी भी लगा हुआ है। इसी स्ट्रक्चर के नीचे चार पहिया और दो पहिया पार्किंग भी है, जहां यात्रियों को वाहन पार्क करने और निकाले में दिक्कत हो रही है। स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्री भी परेशान हैं। रेलमंत्री रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के भूमिपूजन के अलावा भोपाल-खजुराहो के बीच नई ट्रेन का शुभारंभ, भोपाल स्टेशन के प्लेटफार्म-4, 5 पर यात्रियों के लिए लिफ्ट, विदिशा स्टेशन के प्लेटफार्म-3 व जबलपुर के प्लेटफार्म-4, 5 व 6 पर कोच गाइडेंस सिस्टम और प्लेटफार्म-6 पर एस्केलेटर का रिमोट से शुभारंभ करने वाले थे। कार्यक्रम स्थगित होने के कारण यात्रियों को अभी तक ये सुविधाएं नहीं मिली हैं। रेलमंत्री के कार्यक्रम पर 40 लाख रुपए खर्च होने थे। इसमें से 10 लाख रुपए उनके प्रोटोकॉल, कार्यक्रम के पूर्व जीएम व अधिकारियों के दौरे, कार्यक्रम स्थल पर टेंट, एसीनुमा कमरे, कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए एलईडी व प्रोजेक्टर लगाने और हबीबगंज स्टेशन के रंग-रोगन व मेंटेनेंस पर खर्च हो चुके हैं।
सूत्रों की मानें तो रेलमंत्री का फिर से जल्द ही दौरा कार्यक्रम तय हो सकता है। उनके आने की संभावना को देखते हुए टेंट के स्ट्रक्चर को नहीं हटाया जा रहा है। संभावना है कि जुलाई में वे आ सकते हैं।
टेंट का स्ट्रक्चर नहीं हटाने से पार्किंग में परेशानी हो रही है लेकिन स्ट्रक्चर को हम नहीं हटवा सकते। इस संबंध में बात करेंगे।
– अबू आशिफ, प्रोजेक्ट मैनेजर, बीपीएचपीएल
रेलमंत्री के आने की संभावना है इसलिए टेंट का स्ट्रक्चर नहीं हटाएंगे। वे कब आएंगे, यह तय नहीं है। स्ट्रक्चर के खड़े रहने से किसी को परेशानी नहीं हो रही है। आने-जाने के रास्ते क्लियर है। – आईए सिद्दीकी, पीआरओ, भोपाल रेल मंडल