जालंधर, भारतीय रेलवे ने यात्रियों को टिकट बेचकर बिना यात्रा करवाए पिछले 3 साल में लगभग 8 हजार करोड़ रुपए की कमाई की है। रेलवे ने उक्त राशि रिजर्वेशन कैंसलेशन, विंडो वेटिंग टिकट व कंफ र्म ई-टिकट के कैंसल न होने पर कमाई है। यह जानकारी राजस्थान के कोटा निवासी एक व्यक्ति को सूचना के अधिकार के तहत पी.एम.ओ. से मिली है। उल्लेखनीय है कि रेलवे की विंडो वेटिंग टिकट के कैंसलेशन नियम ऐसे हैं कि हर साल करोड़ों यात्री सफर न कर सकने पर अपनी टिकट कैंसल नहीं करवा पाते। ऑनलाइन टिकट बुक करवाने वाले कई यात्री अपनी कंफर्म टिकट कैंसल करवाने से वंचित रह जाते हैं। आर.टी.आई. में खुलासा हुआ है कि पिछले 3 वर्षों में लगभग 8 करोड़ 89 लाख 24 हजार 414 यात्रियों ने टिकट खरीदने के बाद न तो यात्रा की और न ही वे अपना टिकट कैंसल करवा पाए। ऐसे यात्रियों से रेलवे को सालाना करीब 2600 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई हुई।