वलसाड रेलवे के सेक्शन ऑफिसर को 50 हजार रिश्वत लेते हुए दबोचा

0
21
वलसाड (सूरत), दिल्ली और गांधीनगर की सीबीआई टीम ने 22 जून को संयुक्त रूप से छापा मारकर वालसाड रेलवे स्टेशन पर एक सीनियर सेक्शन ऑफिसर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई को शिकायत मिली थी कि रेलवे के एलओडबल्यू डिपार्टमेंट के सीनियर सेक्शन आफिसर गोविंदसिंह ने काम करने के बदले दो लाख 10 हजा रुपए की रिश्वत मांगी थी। जिसका पहला हफ्ता लेते समय ही सीबीआई ने दबोच लिया।
जानकारी के मुताबिक फरियादी ने भी पैसे देने से हामी भर दी थी। फिर उसने रिश्वतखोर आफिसर की शिकायत सीबीआई को कर दी। सीबीआई टीम ने शिकायतकर्ता को रिश्वत का पहला हफ्ता 50 हजार रुपए लेकर गोविंदसिंह को देने के लिए भेजा। सीबीआई की टीम पहले से ही रिश्वत देने वाली जगह घात लगाकर खड़ी थी। आरोपी ने जैसे ही रिश्वत के पैसे हाथ में लिए सीबीआई ने धर दबोचा। सीबीआई ने रिश्वतखोर इंजीनियर के घर पर भी जांच शुरू कर दी है। सीबीआई ने फिलहाल शिकायतकर्ता का नाम गुप्त रखा है। माना जाता है कि सीबीआई की जांच दो दिन तक चल सकती है। सीबीआई की रेड से वलसाड रेलवे तंत्र में हडक़ंप मच गया है।

Leave a Reply