ट्रेन में चढ़ते समय माँ की गोद से गिरा 2 साल का बच्चा

0
111

श्रीमहावीरजी रेलवे स्टेशन पर 31 दिसम्बर की सुबह कोटाहजरत निजामुद्दीन जनशताब्दी एक्सप्रेस में बैठने के दौरान एक महिला की गोद से दो वर्षीय बालक छिटक कर प्लेटफार्म पर गिर गया। इससे रवानगी के लिए स्टार्ट हुई ट्रेन को यात्रियों ने चेन खींच कर रोक दिया।

आरपीएफ चौकी प्रभारी डीपी सिंह ने बताया कि नई दिल्ली निवासी दीप्ति जैन व उसका पति अंकित जैन ट्रेन के डी-6 कोच में चढ़ रहे थे। बोगी से उतर रहे यात्रियों से धक्का लगने से दीप्ति की गोद से पुत्र उदित (2) प्लेटफार्म पर गिर गया।

गनीमत रही बालक प्लेटफार्म व ट्रेन के बीच में नहीं गिरा। तभी ट्रेन रवानगी के लिए स्टार्ट हो गई। महिला के शोर मचाने पर यात्रियों ने चेन खींच ट्रेन रोक दी। चंद मिनट बाद ट्रेन रवाना हुई तो एक अन्य कोच में यात्री नई दिल्ली निवासी नेहा जैन ने परिजनों के प्लेटफार्म पर छूटने से फिर से चेन खींच ट्रेन रोक दी।इसके बाद फिर किसी अन्य यात्री ने चेन खींच ट्रेन को रुकवा दिया। इसके चलते जनशताब्दी एक्सप्रेस श्रीमहावीरजी स्टेशन पर दस मिनट तक रुकी रही।

मण्डावरा रेल फाटक के पास चेन खींच रांचीअजमेर सुपरफास्ट ट्रेन को रोकने के मामले में आरपीएफ ने एक यात्री को पकड़ लिया। आरपीएफ के अनुसार गार्ड के मना करने के बाद भी बयाना निवासी सुशील कुमार सामान्य श्रेणी का टिकट ले अपनी चार महिला परिजनों के साथ बैठ गया।

हिण्डौन आने पर उसने उतरने के लिए मण्डावरा रेल फाटक के पास चेन खींच ट्रेन रोक दी। सूचना पर पहुंचे आरपीएफ जवानों ने उसे पकड़ लिया।

Leave a Reply