ट्रेन नंबर के पहले अंक से जाने ट्रेन की पूरी जानकारी

0
41

रोचक जानकारी

जी हाँ ! इस जानकारी को पढऩे के बाद आप भी जान लेंगे की रेलगाड़ी के नंबर के केवल एक अंक से रेलगाड़ी के बारे में क्या और कितनी जानकारी मिल जाती हैं।

यहाँ में यह बताने जा रहा हूँ की रेलगाड़ी जिसमें आप सफऱ कर रहे या करने वाले हैं उस रेलगाड़ी के नंबर का प्रथम अंक क्या जानकारी देता हैं :-

अगर रेलगाड़ी का प्रथम अंक 0 है तो इसका अर्थ यह है की वह ट्रेन

विशेष ट्रेन के रूप में चलाई जा रही हैं जैसे ग्रीष्म कालीन विशेष summer specials,  छुट्टियां विशेष holiday  specials, अन्य प्रकार की विशेष आदि लंबी दुरी की रेल. अगर रेलगाड़ी का प्रथम अंक यदि 1 या 2 है तो इसका अर्थ यह है की इस नंबर की ट्रेन लम्बी दुरी की ट्रेन हैं। जैसे राजधानी Rajdhani, शताब्दी Shatabdi, जन साधारण Jan Sadharan, संपर्क क्रांति Sampark Kranti, गरीब रथ Garib Rath, दुरंतो Duronto, अन्य आदि (यहाँ 1नंबर के ट्रेन के कार्यरत होने पर 2 का उपयोग लिया जाता हैं)।

अगर आप जिस रेलगाड़ी में सफऱ कर रहे हैं उसका प्रथम अंक 3 है तो इसका अर्थ यह है की आप कलकत्ता में सफऱ कर रहे हैं। जी हाँ ट्रेन का प्रथम अंक यदि 3 हैं तो इसका अर्थ यह हैं की आपकी रेलगाड़ी कलकत्ता उपनगरीय रेल हैं। अगर आप जिस रेलगाड़ी में सफऱ कर रहे हैं उसका प्रथम अंक 4 है तो उसका अर्थ यह है की आप चेन्नई, नई दिल्ली, सिकन्द्राबाद जैसे महानगर के क्षेत्र कें उपनगरीय रेल में सफऱ कर रहे हैं। अगर रेलगाड़ी का प्रथम अंक 5 है तो इसका अर्थ यह है की यह ट्रेन एक पारंपरिक डिब्बों वाली लोकल ट्रेन हैं। जो लगभग सभी स्टेशन पर रूकती हैं। अगर रेलगाड़ी का प्रथम अंक 6 है तो इसका अर्थ यह है की वो ट्रेन रूश्वरू ट्रेन हैं। अगर रेलगाड़ी का प्रथम अंक 7 है तो इसका अर्थ यह है की यह ट्रेन एक ष्ठश्वरू ट्रेन हैं। अगर आप जिस रेलगाड़ी में सफऱ कर रहे हैं उसका प्रथम अंक 9 है तो इसका अर्थ यह है की आप मुम्बई में सफऱ कर रहे हैं। जी हाँ ट्रेन का प्रथम अंक यदि 9 हैं तो इसका अर्थ यह हैं की आपकी रेलगाड़ी मुम्बई क्षेत्र की उपनगरीय रेल हैं।

महत्वपूर्ण तथ्य – भारतीय रेलवे

अब तक भारत में 63,140 kms रेलवे लाइन बन चुकी हैं यानि पटरियो को सीधा किया जाये तो ये पृथ्वी के चारो और 1.5 चक्कर लगा सकता हैं. 8,702 passanger रेले हैं. भारत में  रेलवे परिवहन की शुरुआत 16 अप्रैल 1853 में हुई , सबसे पहले रेल मुंबई और ठाणे के बीच 33 द्मद्वह्य पर चलाई गयी 6,856 रेलवे स्टेशन हैं. 1.4 करोड़ रोजाना यात्री सफऱ के लिए रेल का प्रयोग करते हैं. 16  लाख  से ज्यादा से ज्यादा कर्मचारी कम करते हैं. Loco-pilot (रेल ड्राइवर ) का वेतन 1 लाख से ऊपर होता हैं. भारतीय रेलवे ने एफिल टावर से भी ऊँचा ब्रिज Chenab जम्मू-कश्मीर में बनाया हैं. भारतीय रेलवे की वेबसाइट पर प्रति मिनट लगभग 15 लाख हिट मिलते हैं.

Leave a Reply