पानी भरने गया युवक ट्रेन की चपेट में आने से मौत

0
41

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर रेलवे स्टेशन पर एक पुरुष यात्री ने महज पीने का ठंडा पानी हासिल करने के लिए अपनी जान गंवा दी. दअसल, बुरहानपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-1 पर ही ठंडा पानी का कूलर लगा है. प्लेटफार्म नंबर दो पर सवारी गाड़ी के ठहरते ही यात्री तेजी में पानी भरने के लिए प्लेटफार्म नंबर-1 की ओर भागा, तभी वह वहां से तेज रफ्तार में गुजर रही एक ट्रेन की चपेट में आ गया. जिसके कारण उसके शरीर के कई टुकड़े हो गए. यात्री की पहचान नहीं हो सकी है. बुरहानपुर जीआरपी पुलिस ने अज्ञात यात्री के शरीर के टुकडों को एकत्र कर उसे जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया. पुलिस अज्ञात यात्री का पता लगाने में जुट गई है. अगर रेलवे ने बुरहानपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर भी ठंडे पानी की व्यवस्था की गई होती तो आज इस यात्री की जान नहीं जाती.

बुरहानपुर जीआरपी के आरक्षक कमल किशोर ने कहा कि यात्री की उम्र 25 से 30 साल के बीच लगती है. उन्होंने कहा कि यात्री जिस ट्रेन की चपेट में आया है उस ट्रेन की बुरहानपुर में स्टॉपेज नहीं है. इस कारण उक्त ट्रेन की गति काफी अधिक थी.

Leave a Reply