मनमाड रेलवे अस्पतालों में रक्तदान शिविर का आयोजन

0
35

16 मई को सेंट्रल रेलवे मज़दूर संघ की मनमाड ओपन लाइन एवं वर्कशॉप शाखाओ से सयुंक्त रूप से रेलवे हॉस्पिटल ,मनमाड में रक्तदान शिविर का उद्घाटन नगर अध्यक्ष श्रीमती पदमावती ताई धात्रक के कर कमलों द्वारा किया गया।

इस अवसर पर मनमाड वर्कशॉप के ए. के.तिवारी, डब्ल्यूएओ जेना, एडब्ल्यूएम, ए.के. मिश्रा एवं आर जी पांडे, सीनि. डी.एम.ओ. तथा सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के पदाधीकारी शेख मो इरफ़ान प्रकाश संसारे, नितिन पवार, एकनाथ पाटिल, प्रकाश बोडके, गणेश हड़पे,आनंद गांगुर्डे, दाता भालेराव, सनजा सोमनाथ, महेंद्र चोथमल व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्तिथ थे। मुख्य अतिथी श्रीमती पदमावती ने अध्यक्ष डॉ आर पी भटनागर के नेतृत्व में सीआरएमएस द्वारा किए जा रहे जनहित के कार्यों की सराहना की इस शिविर में कुल 52 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। गौरतलब है कि वर्कशॉप के अधिकारी श्री जेना ने भी रक्तदान किया।

दोनों शाखाओं में कार्यकर्ताओं ने इस  शिविर में सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई तपती गर्मी के बावजूत इस शिविर को रेलकर्मिओ से अच्छा प्रतिसाद मिला जो सराहनीय है।

Leave a Reply