गाजियाबाद, रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को सघन चेकिंग अभियान चला। रेलवे मजिस्ट्रेट के साथ 75 टीटी और 40 आरपीएफ कर्मियों की टीम ने 1308 लोगों से कुल सात लाख 17 हजार 340 रुपये जुर्माना वसूला। इस दौरान जुर्माना न देने पर 15 लोगों को जेल भी भेजा गया। शुक्रवार को सुबह सात से दोपहर एक बजे तक चलाए गए सघन चेकिंग अभियान में बेटिकट यात्रा करने वालों के साथ आरक्षित बोगी में साधारण टिकट पर यात्रा करने वाले और ओवरलोड सामान लेकर चलने वालों को दबोचा गया। अभियान के दौरान ऐसे कुल 1308 लोग पकड़े गए। सीटीआई सतीश शर्मा ने बताया कि दिल्ली जाने वाली अधिकांश ट्रेनों को प्लेटफार्म नंबर 3 पर रोका गया। इसके बाद टीम ने एक-एक कर यात्रियों को चेक किया। रेलवे मजिस्ट्रेट आलोक दुबे द्वारा कार्रवाई करते हुए एक लाख 58 हजार 800 रुपये का जुर्माना वसूला गया जबकि रेलवे प्रशासन की टीम ने पांच लाख 58 हजार 540 रुपये वसूले। अभियान में कुल 1308 यात्रियों पर कार्रवाई हुई। चेकिंग के दौरान एक यात्री ट्रेन के अंदर बेहोश भी हो गया।