विजिंलेंस गोरखपुर की टीम का रेलवे टिकट घर पर छापा

0
46

गोरखपुर से आई विजिंलेंस टीम ने आदर्श श्रेणी के मऊ जंक्शन स्थित टिकट घर पर 24 मई को सुबह छापेमारी किया। इस दौरान पांच सदस्यीय टीम के सदस्यों ने रेलवे टिकट घर व आरक्षण केन्द्र का दरवाजे बंद करते हुए निरीक्षण किया। जांच के क्रम में टीम के सदस्यों ने विभाग के गोपनीय दस्तावेजों की गहनता के साथ छानबीन किया। सूत्रों के अनुसार टीम के सदस्य विभाग के कई गोपनीय दस्तावेज जांच के लिए अपने साथ लेते हुए। विजिंलेंस टीम की छापेमारी से पूरे दिन जंक्शन पर अफरा-तफरी मचा रहा। आदर्श श्रेणी के मऊ जंक्शन पर वैसे तो विभाग द्वारा रेल यात्रियों को महत्वपूर्ण रेल सेवाएं उपलब्ध कराया गया है। यहां पर कम्प्यूटरीकृत रेलवे टिकट घर, आरक्षण काउंटर, टिकट वेडिंग मशीन, डारमेट्री हाल समेत अन्य महत्वपूर्ण रेल सुविधाएं यात्रियों को उपलब्ध कराया गया है। लेकिन वर्तमान समय में रेलवे विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की उदासीनता के कारण आम जनता को रेल सुविधाओं का पूरा फायदा नहीं मिल पा रहा है। साथ ही साथ आरक्षण केन्द्र व रेलवे टिकट घर द्वारा भी रेल यात्रियों को टिकट देते हुए काफी गोलमाल करने की शिकायत जिले के कुछ संभ्रांत नागरिकों द्वारा रेलवे विभाग के उच्चाधिकारियों से किया गया था। शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए बुधवार को गोरखपुर से पांच सदस्यीय विजिंलेंस टीम ने मऊ जंक्शन पर छापेमारी किया। टीम सदस्य सबसे पहले टिकट काउंटर में गए और दरवाजा बंद करके विभाग के गोपनीय दस्तावेजों के बाबत स्थानीय रेलवे अधिकारियों से पूछताछ किया। इसके उपरांत टीम के सदस्य रेलवे के आरक्षण काउंटर में गए और वहां पर भी रेलवे विभाग के गोपनीय दस्तावेजों की छानबीन किए। साथ ही साथ कुछ दस्तावेजों को टीम के सदस्य जांच-पड़ताल के लिए अपने साथ भी लेते गए। विजिंलेंस टीम की छापेमारी से मऊ रेलवे जंक्शन पर पूरे दिन अफरा-तफरी मचा रहा। उधर इस बाबत पूछे जाने पर स्टेशन अधीक्षक जयप्रकाश ने बताया कि विजिंलेंस टीम द्वारा मऊ जंक्शन पर छानबीन किया गया, लेकिन उन्हें इसके बारे में कुछ और जानकारी नहीं है।

Leave a Reply