कर्मचारियों को न्याय मिला

मुंबई मंडल में कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ मुंबई मंडल के अध्यक्ष वी एस सोलंकी ने मंडल प्रशासन से अनेक बार पत्राचार किया, बातचीत की परंतु प्रशासन के उदासीन रवैया को देखते हुए मंडल के कार्यकर्ता 25 मई से लेकर 31 मई तक मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठ गए.
इन मांगों में सीएसटी स्थिति वेस किचिन में से कर्मचारियों को हटाना, आर्टीजन स्टाफ की रिस्ट्रक्चरिंग में देरंदाजी, रनिंग कमर्शियल स्टाफ, ट्रेक मेंटेनर, पैरामेडिकल स्टाफ आदि की समस्याएं, रेलवे आवासों, रनिंग रेस्ट रूम्स एवं हॉस्पिटल वाडर््स आदि में सुधार जैसे मुद्दे शामिल थे। धरने को बड़ी संख्या में संघ कार्यकर्ताओं की उपस्थिति एवं रेल कर्मचारियों के भारी समर्थन को देखते हुए प्रशासन में अफरा तफरी मच गई।
धरने की पहले दिन संघ के अनेक पदाधिकारियों ने अपने संबोधन में यह साफ संकेत दे दिए थे कि जब तक उनकी मांगें मान नहीं ली जाती धरने की तीव्रता बढ़ती जाएगी। संघ के अध्यक्ष डॉक्टर आर.पी. भटनागर ने अपने उद्बोधन में साफ कर दिया कि रेल कर्मियों की सभी मांगे जायज हैं और उन्हें हासिल करने के लिए संघ हर संभव दबाव बनाने में पीछे नहीं हटेगा.
संघ के महामंत्री प्रवीण बाजपेयी ने अपने संबोधन में प्रशासन को कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी रेल कर्मचारी के साथ अन्याय कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 26 मई को भी धरना जारी रहा धरने को मिले अपार समर्थन को देखते हुए प्रशासन ने 26 मई को शाम 4.00 बजे संघ पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की। एडीआरएम, वरि. डीसीएम, वरि. डीसीएम, वरि. डीईएन सीओ, वरि. डीईई टीआरओ, वरि. डीईई सीओजी, वरि. डीएफएम एवं संघ के पदाधिकारियों की उपस्थित में हुई है बैठक काफी लंबी चली.
अंतत: जीत सीआरएमएस की हुई। सभी मांगों को प्रशासन ने मान लिया एवं सहमति के अनुसार उन पर शीघ्र अमल करने का आश्वासन दिया. विक्रम सिंह सोलंकी ने इसकी जानकारी धरने पर बैठे कार्यकर्ताओं को दी एवं धरना स्थगित करने की घोषणा की. साथ ही उन्होंने यह भी ऐलान किया कि प्रशासन की कथनी और करनी पर कड़ी नजर रखी जाएगी सीआरएमएस मांगों के पूरी तरह हल हो जाने तक चैन की सांस नहीं लेगा.
मान्य मांगें
– केटरिंग स्टाफ को ऑप्शन दिया जाएगा और उनको कमर्शियल केटेगरी में समाहित किया जाएगा।
– टेक्निशियन की कैडर रिस्ट्रक्चरिंग जून तक कर दी जाएगी।
– एमएसीपीएस का केस जूलाई तक कर दिया जाएगा। सभी कर्मचारियों को उनका सीआर दो महीने के अंदर दे दिया        जाएगा।
– पुराने सेटलमेंट केस जुलाई तक पूरे कर लिए जाएंगे। और सभी प्रकार के वीआरएस देनेवाले कर्मचारी को रिटायरमेंट के    दिन ही मेडिकल कार्ड दिए जाएंगे
– सभी रनिंग रूम एसी किये जायेंगे और ठाणे रानिंग रूम को पहले कियाजाएगा।
– गैंग हट ट्रोम्बे, कुर्ला, मुलुंड, एलटीटी, दिवा, जीसी, अम्बिवाली, शहाड में बनाया जाएगा। टेंडर 27 जून को खुलेगी।
– कमर्शियल डिपार्टमेंट के सभी कैटेगोरी में प्रमोशन के आर्डर दो महीने के अंदर निकला जाएगा।
– पेरिओडीकैल के नाम पर कमर्शियल स्टाफ को तंग नही किया जाएगा।
– ट्रैकमैन का ग्रेड I से लेकर ग्रेड III  का आर्डर निकालकर 2012 से एरियर दिया जाएगा।
– लोनावाला घाट में बैंकर्स के माध्यम से सभी कार्यरत ट्रैकमैन को पीने का पानी दिया जाएगा।
– क्वार्टर की मरम्मत प्रायोरिटी बेसिस पर किया जाएगा।
– कलवा, कुर्ला, मजग़ाव, परेल में नए क्वार्टर का निर्माण किया जानेवला है।

Leave a Reply