सोलापुर में सीआरएमएस द्वारा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

0
32

डिपार्टमेंटल टीसी सिलेक्शन परीक्षा

सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ सोलापुर मंडल ने ग्रुप डी कर्मचारियों की बेहद मांग को देखते हुए संघ कार्यालय सोलापुर में 4 जून 2017 को होने वाली डिपार्टमेंटल टीसी सिलेक्शन परीक्षा की तैयारी हेतु एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया है। आरआरबी परीक्षा की तर्ज पर होनें वाली इस परीक्षा के बारे में कामगारों को सभी तरह की जानकारी एवं पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। 1 अप्रैल 2017 से आरंभ इस शिविर का लाभ अनेकों कामगार उठा रहे हैं। सोलापुर मंडल के मंडल सचिव आर. विश्वनाथ तथा उल्हास बागेवाडी, मंडल संगठक के मार्गदर्शन में यह शिविर चलाया जा रहा है। आर. विश्वनाथ ने बताया कि बड़ी संख्या में उच्च शिक्षित युवा ‘‘ग्रुप डी’’ में भर्ती हुए हैं तथा मजदूर मसीहा डॉ. आर.पी. भटनागर, अध्यक्ष सीआरएमएस के प्रयासों से उनको बेहतर प्रमोशन के अवसर दिलाने के उद्देश्य से यह मौका उन्हें दिलाया गया है। इसके लिए सीआरएमएस ने एडी-चोटी का जोर लगाकर प्रशासन को बाध्य किया। इस तरह के शिविर लगाकर सीआरएमएस ने सराहनीय कार्य किया है। अन्य मंडलों में भी इस तरह के शिविर लगाए गए हैं।

Leave a Reply