रेलकर्मियों विशेषकर नव नियुक्त रेलकर्मियों की बेहद मांग पर सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ की शाखा अजनी (नागपुर मंडल) ने कांबले चौक स्थित मनीष बेकरी अजनी के समीप रेलकर्मियों की सुविधा हेतु सरकारी मूल्य पर आधार कार्ड, स्मार्ट कार्ड एवं पैन कार्ड बनाने हेतु एक शिविर लगाया है। दिनांक 13.05.2017 से आरंभ। श्री विनोद चतुर्वेदी, मंडल अध्यक्ष नागपुर मंडल के मार्गदर्शन में आयोजित शिविर का उद्घाटन मंडल सचिव श्री देबाशीष भट्टाचार्य ने किया। उद्घाटन के अवसर पर मंडल संगठन श्री बंडू रंधई, बंशमणि शुक्ला, सुशील टेंबेकर, इजरार हुसैन, बी.के. आजंकर, प्रमोद खिरोडकर, आर.ए. जेठवा, प्रपुल्ल तारवे, किशार मेषराम, अभिजीत व संघ के अन्य कार्यकर्ता बड़ी संख्या में रेलकर्मी उपस्थित थे। श्री भट्टाचार्य ने बताया कि डॉ. आर.पी. भटनागर के नेतृत्व में सीआरएमएस कर्मचारियों की समस्याओं को हल करने में अग्रणी भूमिका निभाने के साथ-साथ उनके और उनके परिवारजनों के हितों का भी ध्यान रखने वाला एकमात्र संगठन है। अनेकों रेलकर्मी इस शिविर का लाभ उठा रहे हैं। यह शिविर सप्ताह भर चलेगा।