सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ मंडल परिषद नागपुर

0
6
वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की गए प्रथम चरण में इलेक्ट्रिकल शाखा, दूसरे संस्करण में लोको रनिंग शाखा द्वारा,  तीसरे संस्करण में मुख्य शाखा नागपुर,चौथे संस्करण जनरल शाखा द्वारा मध्य रेल अजनी,पाचवे संस्करण में प्रशासनिक शाखा नागपुर में क्रमश: दिनांक 16.7.2017,  23.7.2017, 30.7.17, 6.8.17, 13 08 2017 को 51-51 वृक्षों को लगाकर वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की गई यह कार्यक्रम मंडल के मंडल अध्यक्ष श्री विनोद चतुर्वेदी मंडल, सचिव श्री देवाशीष भट्टाचार्य, मंडल संगठक श्री बंडू रंधई के मार्गदर्शन में किया गया!
इसी तरह दिनांक 17.8.17 को छठवे संस्करण में वरोरा शाखा द्वारा कायर स्टेशन में वृक्षारोपण कर 51 वृक्ष लगाये गए इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मंडल सचिव श्री देबाशीष भट्टाचार्य, मंडल संगठक श्री बंड् रंधाई, मंडल युवा अध्यक्ष श्री ई वी राव शाखा सचिव श्री बी के भूयान,श्री राजू काम्बले,श्री डी सी काटोले, श्री राकेश कुमार, उमेश वानखेड़े, भवरलाल मीना,राजू बोंडे, रामदास बोंडे, लंकेश्वर, पीयूष अम्बुलकर, नरेंद्र प्रखंड, दिनेश आगलावे, सचिन पिंपलकर एवं अन्य सदस्यगण वरोरो शाखा  के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।
ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाएं  पर्यावरण को बचाएं!

Leave a Reply