रामा रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं की घोर कमी है। यात्रियों को गर्मी सर्दी व बरसात से बचने के लिए कोई सुविधा प्रदान नहीं की गई है। महज एक शेड में यात्री किसी तरह से रहते हैं। रेलवे स्टेशन पर पेयजल व शौचालय सुविधा का भी अभाव है। रेलवे की तरफ से यात्रियों के लिए ठंडे पानी का कोई इंतजाम नहीं किया गया है। यह काम जल सेवा समिति कर रही है। राम रेलवे स्टेशन पर महिला और पुरुष शौचालयों पर भी ताला लगा होने के कारण ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों को शौच आदि के लिए परेशान होना पड़ता है। वही ट्रेनें आने से पहले ऑटो चालकों द्वारा मेन गेट पर ऑटो खड़े करने से सवारियों को आने जाने में कठिनाई होती है। यहां तेल शोधक कारखाना लगने से जहां रेलवे की आमदनी बढ़ी है, वहीं यात्रियों के लिए रेलवे की तरफ से कोई विशेष गाड़ी इस रूट पर नहीं चलाई गई है। लोगों की मांग के बावजूद अमृतसर से बङ्क्षठडा के रास्ते जयपुर को जाने वाली ट्रेन का ठहराव रामा रेलवे स्टेशन पर नहीं किया गया, जबकि यहां पर तेलशोधक कारखाना होने के कारण बड़ी गिनती में अन्य राज्यों के लोग रहते हैं और काम करते हैं। क्षेत्र निवासियों की मांग है कि रेल मंत्रालय द्वारा रामा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को हो रही परेशानियों को दूर किया जाए व बङ्क्षठडा के रास्ते जाने वाली जयपुर अमृतसर ट्रेन का ठहराव रामा रेलवे स्टेशन पर किया जाए।